IJFANS International Journal of Food and Nutritional Sciences

ISSN PRINT 2319 1775 Online 2320-7876

Hybrid Approach Based on Machine Translation System)

Main Article Content

प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्लa

Abstract

प्रस्तुत शोध-पत्र के माध्यम से संकर आधारित अभिगम का प्रयोग करते हुए मशीन अनुवाद प्रणाली के निर्माण कार्य हेतु एक संगणकीय मॉडल की प्रक्रिया को प्रस्तुत किया गया है। इसके अंतर्गत यह भी बताया गया है कि हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषाओं के संदर्भ में मशीन अनुवाद के निर्माण कार्य हेतु व्याकरणिक-कोश एवं कार्पस संकलन आवश्यक प्रक्रिया है। मशीन अनुवाद प्रणाली के निर्माण कार्य में आने वाली सभी प्रकार की समस्याओं का निदान भी निहित है। वस्तुत: मशीन अनुवाद की समस्या में सबसे बड़ी समस्या संदिग्धार्थकता की आती है। जिसके निराकरण हेतु अर्थीय संजाल, अर्थीय डाटाइंडेक्स आदि जैसे महत्वपूार्ण अनुप्रयोग का निर्माण कर किया जा सकता है। अत: व्याकरणिक-कोश निर्माण, कार्पस संकलन एवं सांस्कृतिक डाटासेट के माध्यम से एक मशीन अनुवाद प्रणाली का निर्माण किया जाएगा।

Article Details