IJFANS International Journal of Food and Nutritional Sciences

ISSN PRINT 2319 1775 Online 2320-7876

डिजिटल इंडिया और भारत सरकार: सुशासन के सन्दर्भों में एक विश्लेषणात्मक अध्ययन: चुनौतियाँ एवं सुझाव

Main Article Content

डा. पल्लवी सिंह

Abstract

भारत सरकार 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के प्राथमिकता वाला मुद्दा डिजिटल अर्थव्यवस्था की मजबूती आज के वक्त में है। डिजिटल अर्थव्यवस्था की दिशा में भारत ने 8 साल पहले एक फैसला लिया था, जिसकी बदौलत हम आज वैश्विक अर्थव्यवस्था के चमकते सितारे बन चुके हैं। एक जुलाई 2015 को देश में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। चीन इस अभियान के माध्यम से सुशासन में पारदर्शिता एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा। इस दिशा में भारत सरकार का यह एक उत्तम कदम है।

Article Details